दुश्मन का काल एक और Indian Missile -Rudram-2

अभी हाल ही मे एक और Indian missile जिसका नाम Rudram-2 है का परीक्षण किया गया है इसकी गति हायपर-सोनिक होने की वजह से दुश्मन लिए ये काल साबित होगा. जब किसी मिसाइल की गति ध्वनि की गति से कहीं अधिक होती है, तो मिसाइल को हाइपरसोनिक कहा जाता है। हाइपरसोनिक विमानों की सामान्य गति 3000 मील प्रति घंटे से अधिक होती है जिसको मैक-5 कहते हैं. DRDO ने अपने ट्वीटर अकाउंट X से rudram-2 मिसाइल का वीडयो शेयर किया हैं.

indian missile

Indian Missile की लिस्ट में एक और ताकतवर सुपर किलर मिसाइल Rudram-2  की टेस्टिंग का एक वीडियो सामने आया है. यह एक हवा से सतह पर मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल है. जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया हैं रुद्रम-2 की रेंज 300 किलोमीटर है. यह अधिकतम 3 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. सबसे खतरनाक तो इसकी गति है. यह ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा है.

DRDO के एक वीडियो में भारतीय वायुसेना के सुखोई S-30 MKI  फाइटर जेट से rudram-2 missile दागा गया है. ऐसी सैटेलाइट जिसे दुश्मन का कोई राडार सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, रेडियो फ्रिक्वेंसी यंत्र, या किसी भी तरह का संचार सिस्टम इसे पकड़ नहीं सकता. इस मिसाइल को DRDO  ने डिजाइन किया है. इसे बानाया है भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने मिलकर. भारतीय वायुसेना का प्लान है कि इसे तेजस फाइटर जेट, एएमसीए और टेडबीएफ फाइटर जेट में लगाया जाएगा. फिलहाल यह मिग-29, मिराज, जगुआर और सुखोई विमानों में लगाने की योजना हैं. इसकी लंबाई 18 फीट होती है. यह करीब 155 किलोग्राम वजन का हथियार लेकर उड़ान भर सकता है.

ज्यादा जानकारी के लिए DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.https://www.drdo.gov.in/app/

Leave a Comment