Meerut to Ayodhya Bus

Meerut to Ayodhya Bus – सोहराब गेट बस स्टेशन से अयोध्या के लिए मेरठ से पांच बसे चलाई गयी है. बसों की टाइमिंग की बात की जाए तो सुबह 9:00 बजे, दोपहर 12:00 बजे, 3:00 बजे शाम 5:00 बजे और फिर रात 9:00 बजे बस का संचालन किया गया है. वहीं शासन द्वारा निर्धारित किराए के अनुसार यात्रीयो  से 916 मेरठ से अयोध्या के लिए किराया लिया जाता है.

मेरठ से अयोध्या धाम जाने के लिए प्रतिदिन बसों को मेरठ से गढ़, बृजघाट जोया ,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद होते हुए अयोध्या होते हुवे जाती है.. बस में 14 घंटे का समय लगता है. अधिक जानकारी के लिए Meerut shorab gate बस अड्डे पे फोन करके पता कर सकते हैं :- 01212762193

Leave a Comment