Paytm Fast tag – चलेगा आखिरी बैलेंस तक -आरबीआई ने यह बात स्पष्ट कर दी है की Paytm Fast tag को 29 फरवरी के बाद भी उपयोग कर सकते हैं जब तक कि आपका बैलेंस उसमें है हालांकि उसमें नया रिचार्ज नहीं कर सकते अब और फास्ट टैग लगी हुई गाड़ियां जिनके बैलेंस बचे हुए हैं वह सभी टोल बूथ से आराम से गुजर सकती हैं जब तक कि उनमें बैलेंस है बचा हुआ है जैसा की जानकारी है कि आरबीआई ने पेटीएम के ऊपर बहुत सारी पाबंदियां लगा दी हैं उन्हें पाबंदियों में से उसके फास्टैग जिसको की लोग अपनी गाड़ियों में लगाते हैं और टोल बूथ से टोल कटवाते हैं वह भी आप सिर्फ रिचार्ज नहीं करवा पाएंगे उसमें जब तक बैलेंस है वह तब तक काम करेगा Paytm Fast tag को दूसरे बैंक के फास्टैग में बदलने के लिए या पोर्ट करवाने के लिए आपको उन बैंकों में जाकर संपर्क करना पड़ेगा.ज्यादा जानकारी के लियें आरबीआई और paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करैं.